अगर आप MySQL पर काम करते है तो आपके पास विकल्पों की कमी नही है. उसी श्रेणी में एक नया नाम है SQL Buddy जो एक नेट पर MySQL पर काम करने के लिए बनाया गया है. इसे आपने कॅंप्यूटर में स्थापित करने के लिए http://www.sqlbuddy.com/download/ से लिया जा सकता है.
SQL Buddy की विशेषताएँ
- SQL Buddy की गति PHP MyAdmin से अधिक है.
- इसे अपने कॅंप्यूटर में स्थापित करने के लिए उपर बताए गये पते से सिर्फ़ डाउनलोड करने की आवश्यकता है
- अपने आकड़ों को आयात और निर्यात करने में अधिक सुविधाजनक है
भाषाएं
यह औसतन सभी भारतीय भाषाओं को समर्थन प्रदान कर सकता है. लेकिन पूरी तरह अनुवाद का काम पूरा नही होने के कारण अभी भारतीय भाषाओ में यह उपलब्ध नही है.
सहायता
अगर आप SQL Buddy के अनुवादों में कुछ भी सहयता करना चाहते है तो http://www.sqlbuddy.com/translations/ पर जा कर अँग्रेज़ी से अपनी भाषा में अनुवाद कर सकतें है.
Monday, April 5, 2010
Subscribe to:
Posts (Atom)