Monday, April 5, 2010

SQL Buddy MySQL में काम करने का नया औजार

अगर आप MySQL पर काम करते है तो आपके पास विकल्पों की कमी नही है. उसी श्रेणी में एक नया नाम है SQL Buddy जो एक नेट पर MySQL पर काम करने के लिए बनाया गया है. इसे आपने कॅंप्यूटर में स्थापित करने के लिए  http://www.sqlbuddy.com/download/ से लिया जा सकता है.
SQL Buddy की विशेषताएँ
- SQL Buddy की गति PHP MyAdmin से अधिक है.
- इसे अपने कॅंप्यूटर में स्थापित करने के लिए उपर बताए गये पते से सिर्फ़ डाउनलोड करने की आवश्यकता है
- अपने आकड़ों को आयात और निर्यात करने में अधिक सुविधाजनक है
भाषाएं
यह औसतन सभी भारतीय भाषाओं को समर्थन प्रदान कर सकता है. लेकिन पूरी तरह अनुवाद का काम पूरा नही होने के कारण अभी भारतीय भाषाओ में यह उपलब्ध नही है.
सहायता
अगर आप SQL Buddy  के अनुवादों में कुछ भी सहयता करना चाहते है तो http://www.sqlbuddy.com/translations/ पर जा कर अँग्रेज़ी से पनी भाषा में अनुवाद कर सकतें है.

Friday, December 4, 2009

बी एस एन एल के ब्राड बैंड ग्राहकों के लिए मुफ्त मोबाइल चेतावनी Free mobile alert of Broadband usage for BSNL subscriber

बी एस एन एल के ब्राड बैंड के उपभोक्ताओं के लिए शुभ समाचार.  बी एस एन एल ने अपने ब्राड बैंड ग्राहकों के लिए मुफ्त मोबाइल चेतावनी की सर्विस शुरू की है. आपने  अपने ब्राड बैंड का कितना उपयोग कर लिया है, यह आप अपने मोबाइल पर जानकारी पा सकते हैं. इसके लिए ग्राहकों को बी एस एल एल के वेब साईट पर जा कर अपना पंजीकरण करना पड़ेगा. वेब साईट पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करें. इस वेब साईट का पता है http://bbusage.bsnl.in/




इस वेब साईट पर जा कर प्रपत्र को भर दें. तत्पश्चात पंजीबद्ध करे बटन पर क्लिक करें. आप को दूसरी विंडो दिखाई देगी जो इस प्रकार होगी....






इसके पश्चात् आपको प्रति सप्ताह आपके ब्राड बैंड उपयोग की जानकारी दी जाएगी.


पंजीकरण के बाद जब भी आप अपने ब्राड बैंड के उपयोग की जानकारी चाहेंगे तो बस BBUSAGE लिख कर +919447051550 नम्बर पर भेज दें, आपको तत्काल ही उस माह के ब्राड बैंड के उपयोग के सीमा(usage limit) की जानकारी एस एम एस के द्वारा भेज दी जाएगी.


अगर आप बाद में इस सेवा का उपयोग करना नहीं चाहते है तो अपने पंजीकृत ईमेल पते से autosms@bsnl.in पर भेज दें.


बी एस एन एल के ब्राड बैंड के बिभिन्न योजनाओं के लिए इस पते पर जाएँ
http://www.bsnl.co.in/service/dataone_tariff.htm


आपको यह जानकारी कैसी लगी कृपया बताएं.

Tuesday, December 1, 2009

बिना IMEI नंबरों वाले मोबाइल फ़ोनों की सेवाएँ बंद

एयरटेल, वोडाफोन सहित प्रमुख मोबाइल कंपनियों ने पुष्टि की है कि, बिना IMEI नंबरों वाले मोबाइल फ़ोनों की सेवाएँ बंद कर दी गयीं है.  बिना IMEI नंबरों वाले मोबाइल से आने तथा इन पर जाने वाले सभी कालों को बंद कर दिया गया है. 

Monday, November 30, 2009

टेक्नोलोजी के संसार में आपका स्वागत है.

टेक्नोलोजी के संसार में आपका स्वागत है. यह ब्लॉग टेक्नोलोजी को सरल एवं सीधी भाषा में आप तक पहुचाने के लिए बनाई गयी है.  

GoStats.com — Free hit counters